
फिर शुरू हुआ शिक्षा विभाग में ब्यवस्था का खेल
स्वामीआत्मानंद स्कूल अंग्रेजी हिंदी माध्यम भटगांव के एक शिक्षक का जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया ब्यवस्था आदेश जारी
भटगांव – छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माह जून 2025 को स्कुलो का युक्तियुक्त करण किया गया और अतिशेष शिक्षको को आवश्यकता वाले स्कुलो में पदस्त किया गया ताकि सभी स्कुलो में छात्र शिक्षक अनुपात को ब्यवस्थित किया जा सके इसके बाद भी सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ स्थित पी एम श्री स्कूल में ब्यवस्था द्वारा एक शिक्षक का नियम विरुद्ध व्यवस्था आदेश जारी किया है जो समझ से परे है 
दरसल हम बात कर रहे है सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के शिक्षा विभाग की जो अभी युक्तियक्त करण माह भर भी नही हुआ है और पुनः ब्यवस्था का खेल शुरू हो गया है । नगर पंचायत भटगांव स्थित स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के एक शिक्षक छतराम साहू ब्यख्यता भौतिक शास्त्र की ब्यवस्था पी एम श्री स्कूल सारंगढ में ब्यवस्था आदेश जारी किया गया जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है स्वामीआत्मानंद स्कूल एवं पी एम श्री स्कूल के शिक्षको को कही भी ब्यवस्था या युक्तियुक्त करण नही करना है फिर भी शासन के नियमों को अनदेखा करते हुए स्वामिआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के शिक्षक का ब्यवस्था करना समझ से परे है 

जब पी एम श्री स्कूल सारंगढ में शिक्षक की कमी थी तो फिर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी युक्तियुक्त करण में वहाँ शिक्षक पदस्त क्यो नही किया गया ये समझ से परे है ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही होना चाहिए
जब इस बात की जानकारी स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश रघु को हुई तो उन्होंने अपने स्कूल के किसी भी शिक्षक को कार्यमुक्त नही करने एवं ब्यवस्था आदेश निरस्त करने हेतु एक पत्र जिला कलेक्टर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ , जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ बिलाईगढ़ , प्राचार्य स्वामीआत्मानंद अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव को पत्र के माध्यम से छतराम साहू ब्याख्याता भौतिक शास्त्र की ब्यवस्था आदेश तत्काल निरस्त करने हेतु लिखा गया ताकि स्वामिआत्मानंद अंग्रेजी , हिंदी माध्यम स्कूल भटगांव के छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए विषय शिक्षक की पूर्ति होता रहे ।









