
भिलाई। Durg Crime News: दुर्ग जिले में कॉलेज की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की है अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मामला भट्ठी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा का नाम आकांक्षा अहिरवार (Akanksha Ahirwar) 23 वर्ष है। वह कल्याण कॉलेज में बी.कॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। आकांक्षा एक फैशन डिज़ाइनर भी है। घटना आज सुबह 11 बजे के आस-पास की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एक लड़का आकांक्षा को परेशान करता था। आशंका जताई जा रही है कि, इस वजह से भी आकांक्षा ने यह यह कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर भट्ठी थाना प्रभारी से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा फोन रिसिव नहीं किया गया।
