खड़ी ट्रेन की खिड़की में लटकी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेन की खिड़की में फांसी पर लटकी युवक की लाश मिली है। लोगों कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस जांच कर रही है।
सीएसपी जे पी भारतेंदु ने बताया घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन की है।
रेलवे स्टेशन के लूपलाइन में यात्री ट्रेन की बोगी कई दिनों से खड़ी थी। तभी कुछ लोगों को फांसी पर लटके युवक को देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है। मृतक युवक की पहचान राजपुर निवासी प्रदीप पोया के रुप में हुई है।
सीएसपी ने कहा प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या से जुड़ा है। मृतक के आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हो पाई है। आधार कार्ड के जरिए उसके परिजनों का पता लगाकर घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।