घर की सीढ़ियों के नीचे पड़ा मिला शव, घर में जगह-जगह खून के निशान;कमरे में शराब की बोतल

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर दो लाश मिली है। दोनों ही शवों के मामले में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। पहला मामला ग्राम पंचायत धरदेई का है, जहां युवक विकास पटेल (30 वर्ष) का शव उसके घर की सीढ़ी के पास संदिग्ध हालत में मिला है। वहीं दूसरा मामला ग्राम तनोद का है, जहां कुएं से एक बुजुर्ग की लाश मिली है।
ग्राम धरदेई में युवक विकास पटेल का शव सीढ़ी के नीचे औंधा पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मृतक के चाचा ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने कहा कि मामला शुरुआती जांच में हत्या का लग रहा है। फिलहाल परिवारवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
शिवरीनारायण पुलिस जांच में डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। घर के अन्य हिस्सों में भी खून के निशान मिले हैं, जिनके सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, विकास पटेल धरदेई स्थित अपने घर में अकेले रहता था। पड़ोस में उसके चाचा विनोद पटेल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं मृतक के पिता पुरुषोत्तम पटेल शहडोल में SECL कर्मचारी हैं। इसलिए विकास के माता-पिता दोनों शहडोल में ही रहते हैं।
मृतक युवक के चाचा विनोद ने बताया कि उसने अपने भतीजे को 15 दिसंबर की शाम 6 बजे उसके घर में आखिरी बार देखा था। 16 दिसंबर की सुबह विकास के दोस्त ने बताया कि विकास घर का मुख्य दरवाजा बंद कर सो रहा है और आवाज देने पर भी उठ नहीं रहा है। तब वे गांव के कोटवार के साथ विकास के घर पर गए और दरवाजा किसी तरह खोला, तो वो वहां सीढ़ियों के नीचे लहूलुहान हालत में गिरा हुआ मिला। शव के आसपास खून के निशान मिले हैं। घर में भी खून के निशान मिले हैं।
इसके बाद मृतक के चाचा ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को देखा और डॉग स्क्वॉड और बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच करने पर कमरे में शराब की बोतल पाई गई है। परिजनों और पड़ोसियों से पता चला है कि मृतक विकास को शराब पीने की लत थी। वो दिनभर शराब के नशे में धुत रहता था और कोई काम-धंधा नहीं करता था।
पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों ने बताया कि विकास की शादी भैंसों गांव में 2018 में हुई थी, लेकिन शराब पीने की लत के कारण पत्नी के साथ उसका आए दिन विवाद होता रहता था। शादी के 3-4 महीने के बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।