झांसे में लेकर CRPF जवान ने युवती से किया दुष्कर्म, तीन साल तक बुझाता रहा हवस, अब दूसरे से कर ली शादी, केस दर्ज

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM)। CG CRIME NEWS : जिले में एक CRPF जवान ने युवती से रेप किया है। आरोपी ने उसे झांसे में लिया था। इसके बाद युवती से 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाया। फिर किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
इस मामले में खुद युवती ने थाने में शिकायत की है। उसने बताया कि 3 साल पहले उसकी दोस्ती गांव के ही रहने वाले सीताराम चौधरी (27) से हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद युवक ने उसे वादा किया था कि उससे शादी करेगा।
बताया गया कि युवक 22 साल की उम्र से सीआरपीएफ जवान के रूप में राजस्थान के जयपुर में पोस्टेड है। वह छुट्टी में जब भी आया करता था। तब वह लड़की से मुलाकात किया करता था। शादी का वादा कर ही उसने 3 साल पहले युवती से शारीरिक संबंध बनाया था। इसके बाद से वह उससे लगातार संबंध बनाता रहा था।