नगर भटगांव मे भाई-बहन के अटूट बंधन रक्षा की पहचान का पर्व रक्षाबंधन धार्मिक सौहार्द परंपरागत रीति-रिवाजों से मनाया

नगर भटगांव मे भाई-बहन के अटूट बंधन रक्षा की पहचान का पर्व रक्षाबंधन धार्मिक सौहार्द परंपरागत रीति-रिवाजों से मनाया
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार को ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय एवं परिवार के बहनो ने बाँधी राखी
हंसिका पटेल ने स्कूल व अपने घर के आसपास के पेड़ पौधों को सबसे पहले राखियाँ बाँधी
लोगों को उनकी रक्षा करने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतू किया जागरूक
भटगांव – भाई-बहन के अटूट बंधन रक्षा की पहचान का पर्व रक्षाबंधन नगर पंचायत भटगांव समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों व अंचल मे बड़े ही उत्साह धार्मिक सौहार्द परंपरागत रीति-रिवाजों से मनाया गया। रक्षाबंधन मनाने हर उम्र जाति के लोगों मे उत्साह देखा गया। सुबह से ही बस स्टैंड सहित बाजार मे भारी भीड़ रही। हर कोई किसी न किसी साधन से अपने भाई के पास पहुंचकर राखी बांधा गया। बसों मे भारी भीड़ दिखी। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया गया। बहनो ने शुभ मुहुर्त दोपहर 1 बजे से रात्रि 8.30 बजे होने से दोपहर से रात्रि तक अपने भाईयों की कलाईयों मे राखी बांधी और तिलक लगाकर आरती उतारी और मीठाई खिलाया। भाई भी बहनों की रक्षा की वचन ली साथ ही बहनों को उपहार भी दिया। रक्षाबंधन पर्व मे बढ़ी हुई महंगाई के बावजूद बाजार गुलजार रहे, बाजारों मे मिठाई दुकानदारों ने इस बार विशेष प्रकार की मिठाईयां भी पर्व को ध्यान मे रखते हुए बनाई हुई थी, साथ ही हर वर्ग के हिसाब से मिठाई बाजार मे उपलब्ध थी।
वहीं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं युवा पत्रकार के. पी. पटेल को उनके घर परिवार एवं गायत्री परिवार के 30 बहनो ने दोपहर 1 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक रखियां बाँधी तथा प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय के बहनो ने भी पटेल को उनके घर जाकर विधि विधान से राखियां बाँधी और समाज के बुराइयों को दूर करने व समाज उत्थान हेतू चर्चा परिचर्चा हुई.
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल के सुपुत्री हंसिका (प्रज्ञा) पटेल ने लोटस पब्लिक स्कूल व अपने घर के आसपास के पेड़ पौधों को सबसे पहले राखियाँ बांधकर लोगों को उनकी रक्षा करने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतू जागरूक किया तत्पश्चात अपने भाइयों मे नटखट लड़ाकू मयंक पटेल (प्रखर), आर्यदेव पटेल, सूर्यांश पटेल, मनीष पटेल,विशाल पटेल, भूपेश, तिलक पटेल इत्यादि को राखियाँ बांधकर जीवन भर रक्षा करने का वचन लिया. वहीं उनके छोटे छोटे भाइयों ने उन्हें गिफ्ट और पैसे भी दिये.
रक्षाबंधन पर नगर में मेले जैसा महौल –
भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे पारंपरिक रूप से मनाया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर सुबह से रात्रि तक बाजार मे खासी चहल पहल देखी गई। सुबह से ही बस स्टैण्ड मे महिलाओ की भीड़ देखी गई सभी बहनो को अपने भाई के पास राखी बांधने की जल्दी मची थी। पर्व के मद्देनजर बस एवं टैक्सी में भीड़ का आलम यह था कि लोग पायेदान मे लटककर यात्रा करते देखे गये बस स्टैण्ड मे भी यात्रियों का भारी हूजूम रहा। बसो मे लोग जान जोखिम मे डालकर यात्रा करते देखे गये बसो मे जितने सीटो पर बैठे दिखे उससे कही ज्यादा लोग खड़े-खड़े यात्रा करते नजर आये वही रक्षाबंधन के दिन मिष्ठान की दुकानो पर खरीददारो की बड़ी भीड़ नजर आयीं।