
कांकेर। भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मनोज मांडवी निर्धन के बाद मतदान 5 तारिक को सम्पन हुआ. वही छत्तीसगढ़ सहित UP, बिहार, ओडिशा सहित दिल्ली में भी उपचुनाव हुए।विधानसभा क्षेत्र में 1,957 85मतदाता है जिसका कल मतगणना के बाद परिणाम शाम तक आने लगेंगे। कल शुरू होने वाले मतगणना सुबह 8 बजे से रात्रि देर रात तक समाप्त होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस के व्यापक इंतजाम किये है।
मिली जानकारी के अनुसार- मतगणना के लिए भानुप्रतापुर में पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 14 टेबल पर 19 राउंड में मतगणना होगी। भानुप्रतापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। भाजपा की ओर से ब्रह्मानंद नेताम और कांग्रेस की तरफ से सावित्री मंडावी मैदान में है। कांग्रेस- भाजपा एवं निर्दलीय तीनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने मतदान के एक दिन पूर्व घर-घर जा कर चुनाव प्रचार किया था और उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया। उपचुनाव के मदतान के दिन गहमागहमी भी देखी गई थी। विधानसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.