जिले से दो स्काउटर का राष्ट्रीय कैम्प वैष्णों देवी व जम्मू कश्मीर के लिए हुआ चयन

जिले से दो स्काउटर का राष्ट्रीय कैम्प वैष्णों देवी व जम्मू कश्मीर के लिए हुआ चयन
के.पी.पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज
बलौदा बाजार – नेशनल लेवल कोविड प्रोटेक्शन कम इन्वारमेंट अवरनेस प्रोग्राम के लिए बलौदाबाजार जिले से दो स्काउटर भागवत प्रसाद साहू शा. पू.मा.शाला गोरबा वि.ख.बिलाईगढ़ व कलेश्वर साहू शा.पू.मा.शाला रायकोना का चयन हुआ है।इस राष्ट्रीय स्तर कैम्प में पूरे भारत के स्काउटर गाइडर सम्मिलत होंगे।छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार,गरियाबंद ,बालोद व सूरजपुर से एक एक स्काउटर गाइडर भाग लेंगे।यह प्रोग्राम जम्मू कश्मीर,कटरा व वैष्णों देवी में दिनांक 24.02.2021से 28.02.2021तक संम्पन्न होगा।इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 सरंक्षण सह पर्यावरण जागरूकता से अवगत कराना है।इनके चयन पर सी.एस.ध्रुव (जिला शिक्षा अधिकारी),रामाधार पटेल(जिला आयुक्त),खोडस राम कश्यप,शंकर लाल साहू(डी.टी.सी.),बालकदास राउत(डीओसी),एस.एन.साहू (बी.ई.ओ.बिलाईगढ़),आर.के. भोई(ए.बी.ई.ओ.),डी.पी.सोनी (ए.बी.ई.ओ.)एवं जिले के वरिष्ठ स्काउटर आर.एस.सरदार,पूनम साहू,जगदीश साहू,कमलेश साहू,लक्ष्मण नामदेव,ओ.पी.पटेल,देव देवांगन ,बी एल साहू व गाइडर निर्मला साहू,कल्पना भोई,धात्री नायक,मीना जांगड़े व समस्त स्काउड गाइड परिवार तथा शिक्षा विभाग ने हर्ष व्यक्त किया।