छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पा
OMG ! स्कूल में निकला 7 फीट लंबा अजगर, देखने वालों का लगा तांता

वीरेन्द्र जायसवाल जांजगीर। नगर के फंक मेमोरियल स्कूल के अंदर बारमदे में अचानक दो अजगर निकल आए। इस दौरान स्कूल में स्टूडेंट्स की क्लास लगी हुई थी। जैसे ही स्कूल परिसर में अजगर निकलने की सूचना स्कूल स्टाफ को मिली हड़कंप मच गया।
तत्काल इसकी सूचना नगर के रेस्क्यू टीम को दी गई। टीम दोनों सांपो को रेस्क्यू कर उसे उचित स्थान में छोड़ दिया।
दोनों ही अजगर करीब 7 फीट
दोनों ही अजगर करीब 7 फीट थे। जब लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। दोनों ही अजगर आस पास ही थे। इसलिए उन्हें निकालना आसान नहीं था। लोगों ने अजगर होने की खबर स्नेक रेस्क्यू करने वाले अनुराग शुक्ला व उसके टीम को दी। इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम( rescue team) आशीष कहरा, भोला राठौर, शिवा, धन्नू और प्रदीप मौके पर पहुंच कर अजगर को बाहर निकाला गया