छत्तीसगढ़रायपुर

बूथस्तर पदयात्रा की प्लानिंग करेगी कांग्रेस, 6 अक्टूबर को भाजपा की तय होगी रणनीति

चुनाव भले ही 14 महीने बाद है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। दोनों ही पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई है। पिछले दो महीने में भाजपा दो बड़े प्रदर्शन कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी हारी हुई सीटों की समीक्षा करने विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं। इस क्रम में कांग्रेस आज एक बड़ी बैठक करने जा रही है। इसमें दो अक्टूबर से बूथस्तर पर पदयात्रा की प्लानिंग की जाएगी।

वहीं भाजपा ने भी 6 अक्टूबर को चुनावी एक्शन प्लान पर मंथन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि बैठक शहर से दूर धमतरी जिले में स्थित गंगरेल में होने जा रही है। इसमें भाजपा के चुनावी रणनीतिकार राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के साथ ही नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी होंगे।

भाजपा तैयार करेगी 2023 की जीत का ब्लूप्रिंट
भाजपा की इस गोपनीय बैठक में पार्टी के अगले तीन महीने की कार्ययोजना बनेगी। किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाना है। इस पर भी मंथन होगा। प्रदेश के वे बडे़ मुद्दे जो कांग्रेस द्वारा जन घोषणा पत्र में तो शामिल किए गए, लेकिन सरकार इसे पूरा नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि बैठक में प्रदेश के केवल 20-25 वरिष्ठ नेता ही शामिल होंगे। इसमें भाजपा के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ ही प्रदेश कार्यसमिति व प्रदेश पदाधिकारी में से चुनिंदा नेताओं को बुलाया गया है।

साव और चंदेल ने आदिवासी इलाकों से लिया फीडबैक
प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के कामकाज संभालने के बाद से पार्टी तेजी से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की मुहिम में जुटी हुई है। पिछले दो माह में पार्टी ने दो बड़े कार्यक्रम करके चुनावी आगाज कर दिया है। पहले बेरोजगारी के मुद्दों पर प्रदेश भर के युवाओं को राजधानी की सड़कों पर उतारकर साव ने युवाओं का समर्थन हासिल करने की कोशिश की। इसके बाद साइंस कालेज मैदान में कार्यकर्ताओं के हुजूम को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया। बाद में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया।

इन मुद्दों पर होगी बात
प्रधानमंत्री आवास, शराबबंदी, धर्मांतरण, आदिवासी आरक्षण, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन करेगी। बता दें कि बैठक में शामिल वरिष्ठ नेताओं के पास कई चुनावों को लड़ने और संचालन का अनुभव है। ऐसे में उनके फीडबैक के अनुसार ही एक्शन प्लान तैयार होगा।

2 अक्टूबर से प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में शुरू होगी कांग्रेस की बूथ स्तर पदयात्रा
छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभाओं में गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर से बूथ स्तर तक कांग्रेस की पदयात्रा शुरू होगी। भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर होने वाली इस यात्रा के लिए जिला, ब्लाक तथा बूथ स्तर के समन्वयकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। 30 सितंबर को होने वाली बैठक के बाद विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति भी की जाएगी। बताया गया है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर इस पदयात्रा के काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभावार जिन लोगों को इस पदयात्रा का प्रभारी बनाया जाएगा, वे उस क्षेत्र के विधायक और छाया विधायक ही होंगे। यानी उन पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का सबसे बड़ा चैलेंज होगा साथ ही लोगों के बीच नाराजगी दूर करने का अवसर भी मिलेगा।

बताया गया है कि इस पदयात्रा के दौरान पार्टी संगठन के नेता और पदाधिकारी राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे साथ ही लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद भी करेंगे। इस जनसंवाद के माध्यम से सरकार और विधायकों के कामकाज की फीडबैक भी लेंगे।

आज होने वाली बैठक में ये सब रहेंगे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार 30 सितंबर को होने वाली है। इस मासिक बैठक में पदयात्रा की रुपरेखा तय की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button