
बिलासपुर। तिफरा ओवर ब्रिज पर दो कारों में जबरदस्त भिडंत हो गई. कांग्रेसी नेता फिरोज खान की कार को आई टेन कार ने जोरदार टक्कर मारी है. कार छतिग्रस्त हो गई है.
मिली जानकाकी के मुताबिक कांग्रेस नेता फिरोज़ खान फॉर्च्यूनर से तिफरा की ओर से आ रहे थे, तभी तिफरा ओवर ब्रिज के बीच हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक आई टेन कार का ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था. आई टेन कार का नंबर दिल्ली पासिंग है. ड्राइवर को चोट आई है. मामले की जांच में सिविल लाइन पुलिस जुटी हुई है.