
हरेन्द्र बघेल रायपुर : CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भेंट-मुलाकात के लिए आज बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलपान पहुंचे। यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी जनता का स्वागत स्वीकार करते हुए सभी का अभिवादन किया।
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल आम जनता से मुलाकात कर उनसे मिले और समस्या भी सुनी। वहीं सीएम भूपेश बघेल को पपुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवारियों के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।