छत्तीसगढ़

चरचा में कोयला खदानों में बढ़ती चोरी से कंपनी प्रबंधन चिंतित, चोरों के पथराव से सबएरिया मैनेजर और सुरक्षा गार्ड घायल, 6 गिरफ्तार

चरचा, पाण्डवपारा समेत चिरमिरी में कबाड़ व कोयला चोर गिरोह फिर एक बार सक्रिय है। एसईसीएल सुरक्षा गार्ड से मारपीट कर चोरी की घटना काे अंजाम दिया जा रहा है। चरचा कॉलरी में कोयला चोरी के दौरान गिरोह ने सुरक्षा गार्डों पर पथराव शुरू कर दिया। घटना में उपक्षेत्रीय प्रबंधक समेत सुरक्षा प्रहरी को चोट आई है।

हालांकि मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोयला खदानों में बढ़ती चोरी से कंपनी प्रबंधन चिंतित है। अफसरों का कहना है कि अगले महीने खदानों से चोरी रोकने के लिए सेंट्रल रिजर्व फोर्स की तैनाती की जाएगी।

काेरिया व एमसीबी जिले में कोयला स्टाॅक, मालगाड़ी समेत खदानों से बेधड़क कोयले व कबाड़ की चोरी जारी है। इसके रोकथाम के लिए प्रबंधन के पास सुरक्षा गार्ड की कमी है। खदानों में चोर 20 से 30 की संख्या में पहुंच रहे हैं, जो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड पर पथराव करते हैं। शनिवार की शाम एसईसीएल चरचा आरओ खदान में 20 से 25 की संख्या में पहुंचे चोरों ने कोयला चोरी करने के लिए सुरक्षा गार्ड पर पथराव शुरू कर दिया।

लाठी, पत्थर और फरसा लेकर खदानों में घूसे चोरों ने सुरक्षा गार्ड के साथ गाली गलौच शुरू कर दिया। चोर बेल्ड लाइन रोककर इससे कोयला चुराने लगे। सूचना पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक पीके मंडल घटना स्थल पर पहुंचे तो चोरों ने प्रबंधक पर भी हमला कर दिया। घटना में प्रबंधक समेत दो सुरक्षा गार्डों को चोट आई है, जिनका इलाज एसईसीएल के रीजनल अस्पताल चरचा में किया जा रहा है।

इधर सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आठ घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सभी आरोपी चरचा कॉलरी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है माफिया मजदूर परिवारों से यह चोरियां करवाते हैं। वहीं आर्थिक कमजोर परिवार भी कोयले के लिए चोरियां करते हैं, जिन्हें बेचकर घर का गुजारा करते हैं। पुलिस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।

संसदीय सचिव और जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे
घटना के बाद संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व जनप्रतिनिधि थाना पहुंचे और मामले में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इधर एसईसीएल अफसरों ने बताया कि एसईसीएल की कोयला खदानों की सुरक्षा अब सेंट्रल रिजर्व फोर्स व त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के सशस्त्र जवान करेंगे। डीजल, कबाड़ और कोयला चोर गिरोह को रोकने के लिए एसईसीएल अब खदानों के भीतर की सुरक्षा के लिए सशस्त्र जवानों की तैनाती करेगी।

6 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ जारी: एसपी
एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि चरचा थाना पुलिस ने देवप्रसाद कुर्रे , हरि कुर्रे उम्र 26 वर्ष, मोनू कुर्रे उम्र 27 वर्ष, केवल साय कुर्रे, उम्र 40 वर्ष, उमन उम्र 32 वर्ष, मनोज कुर्रे उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी चरचा थाना क्षेत्र के हैं। टीआई चरचा अनिल साहू ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहे हैं।

जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा, सूचना थाने में दी
सुरक्षा गार्डों ने बताया कि 11 नवंबर की रात 7 बजे भी चोर खदान में घूस आए थे। सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया था जिनसे जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा था। घटना की सूचना चरचा थाना में दी गई थी। मारपीट में आरोपियों का एक मोबाइल सुरक्षा गार्डों काे मिला है, जिसे पुलिस को दिया गया है। पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उप क्षेत्रीय प्रबंधक पीके मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी कंपनी प्रबंधन को दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button