लोकप्रिय

लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स सम्पन्न…मुख्यतिथि के रूप मे उपस्थित रहे तहसीलदार, बी ई ओ व पत्रकारगण

लोटस पब्लिक स्कूल द्वारा दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स सम्पन्न…

 

भटगांव :- नगर भटगांव के लोटस पब्लिक स्कूल मे छात्र – छात्राओं की शारीरिक व मानसिक विकास एवं हार जीत की भावनाओं को समझ सके और बच्चे तंदरुस्त बन सके इसके लिए लोटस पब्लिक स्कूल ने दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा जिसमे 15 प्रकार के अलग अलग खेल खेले गये ।

साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपराओं सहित खेल विधाओ को आगे बढ़ाने भरसक प्रयास कर रही है। वहीं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर लोटस पब्लिक स्कूल शालेय परिवार ने भी अपने विद्यालय मे पढ़ रहे बच्चो को हर स्तर पर मजबूत बनाने दो दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा गया। जिसमे खो खो, कबड्डी, किक्रेट, मटका दौड़ सहित चमच्च दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ जैसे अलग-अलग 15 खेल विधाओ का प्रतियोगिता रखा गया है।

लोटस पब्लिक स्कूल के खेल मे लगभग 500 बच्चों ने अलग अलग खेलो मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चो मे भी खुशी उत्साह और उमंग देखने को मिला जहाँ उत्साह के साथ खेल खेलते नजर आया।

विज्ञापन –

खेल के दौरान स्कूल के प्राचार्य दुधनाथ जायसवाल ने बताया कि इस तरह का आयोजन रखने का उद्देश्य बच्चो के मानसिक, शारीरिक और एकाग्रता बढ़ाने सहित हार जीत के महत्व को समझ सके और बच्चे हर स्तर पर मजबूत बन सके इसी सोच से यह स्पर्धा रखा गया है।

वहीं भटगांव तहसीलदार करुणा अहेर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू व व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का एक अभिन्न क्रिया है जिसमे सभी वर्ग के लोगों को इसमें हिस्सा लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. इसमें कभी भी हार जीत का भाव मन मे नहीं रखना चाहिए.

विज्ञापन –

वहीं तहसीलदार मैडम, बी ई ओ, पत्रकार संघ के अध्यक्ष व व्यापारी संघ के अध्यक्ष के हाथों से सभी खेलो मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जहाँ भटगांव के श्रमजीवी पत्रकारो मे अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रुपनारायण ठाकुर, के. पी. पटेल, योगेश केशरवानी, राजू निराला एवं संदीप पटेल उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर लक्ष्मी साहू, प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, एकॉउंटेन शालीग्राम साहू सहित पुरे स्टॉफ व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहें.

विज्ञापन –

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button