सोनाखान से होगी छलावा तो होगा आन्दोलन… युधिष्ठिर नायक

*सोनाखान से होगी छलावा तो होगा आन्दोलन… युधिष्ठिर नायक*
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने अनुविभागीय अधिकारी गिरौदपुरी, तहसीलदार सोनाखान को, 07 बिंदु पर पत्र लिखकर, मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने हेतु मांग की है,
मांग — 1 सोनाखान से राजदेवरी होते हुएं बया पहुंच मार्ग, 2 कुरु पाठ की अधूरा सीढ़ी निर्माण शीघ्र पूरा कराया जाय, 3. सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन, 4. तहसील कार्यालय भवन, 5. पुलिस चौकी भवन, 6. अवैध दारू बिक्री पर रोक लगे, 7. वन विभाग द्वारा निर्मित देवरूम से देवगांव सड़क को जांच कराकर गुणवत्ता युक्त बनाया जाए
विषम परिस्थिति में मुख्यमत्री से मुलाकात न होने पर, कलेक्टर बलौदाबाजार द्वारा 07 बिंदु को पूर्ण कराने हेतु वनांचल प्रतिनिधी मंडल को मुलाकात कर, विश्वाश में लेके भरोसा दिलाये जाने हेतु पत्र प्रेषित किए गए है l
यदि मुख्यमंत्री महोदय या कलेक्टर बलौदाबाजार से 09 दिसंबर तक मुलाकात नहीं होती है, तो 10 दिसंबर को सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह कार्यकम स्थल पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के समक्ष, काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह आन्दोलन किया जाएगा, और संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी l इस आशय का लिखित आवेदन गिरोधपुरी एसडीएम को आज दिया गया।
उक्त जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक वनांचल ने मीडिया को दिया।