छत्तीसगढ़

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर और एसपी की हुई बैठक, अवैध धान परिवहन के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा…

पिथौरा। महासमुंद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सरहदी जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं ओडिशा राज्य के बरगढ़ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की बुधवार को बैठक हुई. इस दौरान ओडिशा के पदमपुर विधानसभा में चुनाव के साथ अवैध धान परिवहन, अवैध मादक पदार्थ व नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.

बैठक में अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए अंतर जिला व अंतर राज्य चेक पोस्ट तैयार करने व पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में सहमति जताई गई. इसके लिए सरहदी जिलों व राज्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष जोर दिया गया.

साथ ही बॉर्डर के थानों व जांच चौकियों के मध्य सूचनाएं बेहतर तरीके से आदान-प्रदान किए जाने हेतु रणनीति तैयार की गई. पड़ोसी राज्य ओडिशा के पदमपुर में उपचुनाव के मद्देनजर नक्सली मूवमेंट की सूचनाओं पर विशेष ध्यान देने एवं ज्वाइंट ऑपरेशन कर कार्रवाई करने पर सभी जिलों के कलेक्टर एसपी ने सहमति जताई.

बैठक में महासमुंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के अलावा सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम, सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, बरगढ़ कलेक्टर मोनिशा बनर्जी, पुलिस अधीक्षक स्मित परमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक केशरी व थाना प्रभारी सिध्देश्वर सिंह उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button