
हरेन्द्र बघेल रायपुर, । प्रदेश में अब कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन दोगुना मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन रविवार को 1413 सैम्पलों की जांच हुई। जिसमे 135 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.55 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमित 1 व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। बिलासपुर में सबसे अधिक 23 मरीज मिले पाए गए हैं।
जिलेवार आंकड़े
16 अप्रैल को रायपुर से 11, दुर्ग से 20, राजनांदगांव से 5, बालोद से 2, बेमेतरा से 2, कबीरधाम से 2, धमतरी से 4, महासमुंद से 2, बलौदाबाजार से 7, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 12, सरगुजा से 12, कोरिया से 1, सूरजपुर-बलरामपुर से 4, कोंडागांव से 19, दंतेवाड़ा से 4, नारायणपुर से 1, शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
देश में कोरोना के आंकड़े
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,111 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 6313 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 पहुंच गई है. इससे पहले रविवार को देशभर में कोरोना के 10,093 नए मामले सामने आए थे और 23 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 57,542 हो गई थी. आज हुईं 27 मौतों के बाद कोरोना की वजह से देशभर में मरने वालों की संख्या 5,31,141 पहुंच चुकी है.