CM विष्णु देव साय के दौरे से पहले तैयारी तेज, कलेक्टर ने सुहेला में व्यवस्था का लिया जायजा

CM विष्णु देव साय के दौरे से पहले तैयारी तेज, कलेक्टर ने सुहेला में व्यवस्था का लिया जायजा
बलौदाबाजार। प्रज्ञा 24 न्यूज़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के 4 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। इन्हीं तैयारियों का निरीक्षण करने मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी सुहेला पहुंचे।

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, वाहन पार्किंग और स्टॉल प्रबंधन जैसी सभी जिम्मेदारियां तय करते हुए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हेलीपेड का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा, बैरिकेडिंग तथा प्रवेश व्यवस्था की बारीकी से जांच की। इसके बाद कलेक्टर ने मुख्य मंच पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य मेहमानों की सीटिंग व्यवस्था, साथ ही हितग्राहियों को सामग्री वितरण की रूपरेखा की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और छोटी-छोटी कमियों को भी समय रहते दूर करने को कहा।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है, और तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम तेज़ी से जारी है।









