नगर भटगांव के प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, बस स्टैंड, नया हटरी, पुराना हटरी, रंग मंदिर इत्यादि स्थानों मे विराजे गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन

नगर भटगांव के प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, बस स्टैंड, नया हटरी, पुराना हटरी, रंग मंदिर इत्यादि स्थानों मे विराजे गणेश जी का धूमधाम से विसर्जन
नगर एवं आसपास क्षेत्र मे गणपति को दी गई विदाई:अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ भक्तों ने किया गणेश विसर्जन
भटगांव : नगर भटगांव एवं ग्रामीण अंचलों में जयकारों के साथ गणेश को विदाई दी गई । भटगांव तहसील क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश की विदाई की गई।
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, बस स्टैंड, नया हटरी, पुराना हटरी, रंग मंदिर इत्यादि स्थानों मे विराजे गणेश जी को 11 दिन तक भक्ति भाव से पूजा अर्चना और सेवा किया गया जहाँ आज अनंत चतुर्दशी को नगर के सभी स्थानों बैठे गणेश जी का हर्षोल्लास के साथ विसर्जन किया गया. वहीं मंगलवार को शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे। भटगांव एवं ग्रामीण अंचलों के दरबार पर गणपति बप्पा की स्थापना विशेष मंत्रों के साथ की गई थी। मंगलवार को शोभायात्रा निकालकर गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ नगर भटगांव की गलियों में भक्तों द्वारा भगवान गणेश को घुमाकर यहां के बड़े तालाब पर ले जाया गया, जहां श्रद्धा भाव के साथ विसर्जन कराया गया। गणपति बप्पा सुखकर्ता और दुखहर्ता की विसर्जन पर भक्त जमकर झूमे।गुलाल लगाकर मनाई खुशी।
इस भावना के साथ उन्हें उनके भक्त घर में बहुत धूमधाम से लेकर आते हैं। भक्तों का विश्वास होता है कि जब गणपति घर से विदाई लेंगे तो घर के सारे दुख और संकट हर कर अपने साथ ले जाएंगे। भव्य रूप से गणेश विसर्जन के साथ वहीं विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने बैंड बाजा पर गणपति बप्पा मोरया का गाना लगाकर खूब मनोरंजन किया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई। इस मौके पर नगर के सैकडों लोग मौजूद रहे. वहीं डी जे बाजे के पूर्णतः प्रतिबन्ध होने से और अनुमति नहीं मिलने से बैंड बाजा, कीर्तन मंडली इत्यादि के साथ गणेश जी का विसर्जन धूमधाम से किया गया. जहाँ प्रत्येक वार्ड के गणेश विसर्जन मे डी जे नहीं बजने से लड़ाई झगड़ा, हुड़दंग इत्यादि नहीं हुआ और शान्तिमय ढंग से पहली बार गणेश विसर्जन हुआ जहाँ शांति व्यवस्था और सु व्यवस्थित तरीके से विसर्जन कराने मे नगर के वरिष्ठ नागरिकों, सभी गणेश समिति के सदस्यों एवं भटगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा.
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जहाँ अंनत चतुर्दशी, गणेश पूजा व हवन यज्ञ, विश्वकर्मा जयंती और पूर्णिमा पर्व को धूमधाम से मनाया गया और सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर व गायत्री महायज्ञ किया गया. जहाँ इंस्टिट्यूट के स्टॉफ सहित क्लास 1 से क्लास 12 वीं तक के बच्चें उपस्थित रहे.
वहीं विश्कर्मा जयंती पर बिर्रा मोड़ टैक्सी स्टैंड पर वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों द्वारा विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना कर धूमधाम से विधिवत पूजा अर्चना किया गया.