मुख्य खबरलोकप्रियशिक्षासामाजिक

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने अपना जन्मदिवस इंस्टिट्यूट एवं C P N स्कूल में धूमधाम से मनाये, जन्मदिवस पर 7 पौधे रोपित करने का संकल्प एवं इंस्टिट्यूट में इस वर्ष भी गरीब बच्चों को कम फीस में कोचिंग देने की घोषणा …

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने अपना जन्मदिवस इंस्टिट्यूट एवं C P N स्कूल में धूमधाम से मनाये …

जन्मदिवस पर 7 पौधे रोपित करने का संकल्प एवं इंस्टिट्यूट में इस वर्ष भी गरीब बच्चों को कम फीस में कोचिंग देने की घोषणा …

बलौदाबाजार – प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं प्रज्ञा 24 न्यूज़ के एडिटर इंजी. के. पी. पटेल ने अपना 35 वें जन्मदिवस 07.07.2022 को अपने इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं के साथ केक काटकर एवं पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया. जहाँ इंस्टिट्यूट के बच्चों के साथ परिवार के सभी सदस्य एवं माता पिता जी उपस्थित होकर आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दिये.

वहीं जन्मदिवस पर डायरेक्टर के. पी. पटेल जी ने अपने जन्मदिवस पर 7 पौधे रोपित करने एवं उसे बढ़ते तक सेवा करने का संकल्प लेते हुए एवं इंस्टिट्यूट में गरीब बच्चों को इस वर्ष भी कम फीस में कोचिंग देने की घोषणा किये.

आपको बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण 51 गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग एवं 20 जरूरत मंद छात्र छात्राओं के लिये कम फीस में 3 माह की सफलतापूर्वक कोचिंग देकर उनकी सहायता किये जिससे आज 10वीं, 11 वीं व 12 वीं में छात्र छात्राओ ने अच्छे अंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन करते हुए प्रज्ञा इंस्टिट्यूट का नाम गौरवान्तित किये.

पटेल सर अपने जन्मदिवस पर या अन्य किसी पर्व पर हमेशा एक या एक से अधिक पौधे लगाते हैं और उनके बढ़ते तक देखभाल व सेवा करते हैं. जो अभी तक अधिकांश पौधे वृक्ष बनकर फल दे रहें हैं या छाया प्रदान कर रहे हैं. इस बार भी सार्वजनिक स्थल पर 7 से भी अधिक ऐसे पौधे लगा रहें हैं जो मीठे आम, अमरुद, अनार, जामुन एवं पीपल हैं. के. पी. पटेल अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट के साथ ही समाज सेवा के रूप में पटेल समाज के युवा प्रमुख , अखिल विश्व गायत्री परिवार के ब्लॉक समन्वयक एवं युवा कार्यकर्ता , जनहित में पत्रकारिता में सेवा इत्यादि एवं विभिन्न संगठन में सहयोग आदि करते आ रहें हैं.

वहीं संचालक पटेल जी ने आगे कहा कि हमारे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव लगभग 15 वर्षो से संचालित एक मात्र कोचिंग एवं ट्रेनिंग संस्थान है जो पुरे क्षेत्र में कम फीस में अच्छी कोचिंग अपने अनुभवी शिक्षकों व टीम के माध्यम से देते आ रहें हैं जहाँ अभी तक 700 से अधिक छात्र व छात्राएं यहाँ कोचिंग एवं गाइडलाइन लेकर अपना भविष्य बना चुके हैं.

वहीं पटेल सर द्वारा अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिये करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में नर्सरी से 11 वीं तक के सभी छात्र एवं छात्राओं को टॉफी बांटकर एवं स्कूल स्टॉफ को मिठाई खिलाकर अपना जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. जहाँ स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान, प्राचार्य श्री नरेश चौहान सहित पुरे स्टॉफ उपस्थित रहे.

तथा सायंकालीन गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव में माँ गायत्री, गुरुदेव एवं माताजी के चरणों में प्रणाम करते विधिवत पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिये जहाँ अपने गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ मित्र गण उपस्थित रहे.

विज्ञापन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button