CG NEWS : 25 अक्टूबर से थमेंगे वाहनों के पहिए, ड्राइवर महासंगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

CG NEWS : 25 अक्टूबर से थमेंगे वाहनों के पहिए, ड्राइवर महासंगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन द्वारा अपनी तीन प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। ड्राइवर महासंगठन के लोगों ने आज राजनांदगांव शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम अनिश्चित कालीन हड़ताल को लेकर ज्ञापन दिया ।

ड्राइवर महासंगठन के द्वारा शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से पहले तीन बार ज्ञापन दिया जा चुका है। वहीं 1 अक्टूबर तक मांगे पूरी करने सरकार को समय दिया गया था, लेकिन सरकार ड्राइवरों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है । इस वजह से अब 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की जाएगी।

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, छत्तीसगढ़ राज्य में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन, ड्राइवर के लिए सुरक्षा कानून आयोग का गठन करने की प्रमुख मांग रखी गई है। ड्राइवर महा संगठन द्वारा बताया गया कि प्रदेश में संगठन के 90 हजार से अधिक वाहन चालक है। जिसमें ट्रक, बस, टैक्सी शामिल है, जिसमें सभी हड़ताल पर रहेगे।










