
CG NEWS : 12 घंटों से नदी में फंसा युवक, बचाने पुलिस और प्रशासन का जद्दोजहद जारी
सुकमा : सुकमा जिला मुख्यालय नाड़ीगुफा तेलावर्ती के पास एक युवक 12 घंटों से पानी में फंसा हुआ है। सकुशल रेस्क्यू के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर जद्दोजहद में लगा हुआ है। बहाव तेज होने और चट्टानों की वजह से मोटर बोट नहीं निकल पा रहा है, जिससे युवक के पास नहीं पहुंचना मुश्किल हो गया है। प्रशासन और पुलिस एवं सीआरपीएफ डटे हुए है। मदद के लिए हेलीकाप्टर को बुलवाया गया है।











