
CG News : 11 दिनों से स्कूल में तालाबंदी, कलेक्टर ने कहा-समाधान करेंगे
गरियाबंद : जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम राजपुर प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी को लेकर बच्चों और पालकों ने 11 दिनों से स्कूल में तालाबंदी कर रखी है। इस विषय को लेकर आज राजपूत के ग्रामीणों ने जिला जिससे बैठकर समस्या रखी और समाधान की तत्काल मांग की अन्यथा उन्होंने उपरांत आंदोलन की बात कही जिलाधीश ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।

करीब 35 से 40 बच्चों वाले इस विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक है। स्थिति यह है कि जब शिक्षक विकासखंड कार्यालय की मीटिंग या व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित रहते हैं, तो पूरी शाला बंद हो जाती है। इससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है और पालकों में गहरी नाराजगी है। इस समस्या को लेकर आज ग्रामीण जन जिला आदेश से भेंट कर अपनी समस्याएं बतलाई और जल्द ही शिक्षक की पूर्ति की बात कही जिलाधीश ने यथासंभव समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है वही ग्रामीणों का कहना है अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि इतने बच्चों के बावजूद स्कूल मात्र एक शिक्षक के सहारे चल रहा है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
जिलाधीश ने आश्वासन दिया है कि जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर हाईकोर्ट से लौटने के बाद समस्या का निराकरण का प्रयास किया जाएगा।









