CG NEWS: स्वच्छता एवं नशामुक्ति पर जन जागरूकता रैली तथा ग्राम के चौक चौराहे पर स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

CG NEWS: स्वच्छता एवं नशामुक्ति पर जन जागरूकता रैली तथा ग्राम के चौक चौराहे पर स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
जांजगीर-चाम्पा CG NEWS: राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष एवं महिला इकाई के द्वारा गोद ग्राम कटघरी में महिला कार्यक्रम अधिकारी सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के अंतर्गत दिवा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवकों के द्वारा स्वच्छता एवं नशामुक्ति पर जन जागरूकता रैली तथा ग्राम के चौक चौराहे पर स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम के महामाया मंदिर एवं तालाब के घाटों की साफ सफाई की गई। पोषण माह के अंतर्गत स्वयंसेवको ने ग्राम-कटघरी प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर पोषण आहार संबंधित जानकारी प्रदान की, रा,से,यो अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शाला के प्राचार्य आर के विश्वकर्मा एवं पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विपिन पांडे के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला कार्यक्रम अधिकारी वर्षा यादव द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। शिवेश मिश्रा ब्लॉक समन्वयक यूनिसेफ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने अनुभव को साझा किया गया ।

प्राथमिक शाला के शिक्षक रूपेश सिंह ने स्वयंसेवको का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गोविंद देवांगन द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आर.के. पाण्डेय एवं आभार श्रीमती वर्षा यादव द्वारा किया गया।










