खेलछत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी सभा की बैठक होटल ग्रैंड इम्परिया में दिनांक 26 अगस्त को संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी ने की, अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने गोंडवाना कप को भव्य रूप से कराने की घोषणा की, साथ ही संघ द्वारा नियमित रूप से प्रशिक्षण शिविर एवं टूर्नामेंट कराने हेतु नवनिर्मात अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम के उपयोग हेतु राज्य शासन के खेल विभाग से चर्चा करने की बात पर जोर दिया, इस अवसर पर महासचिव गुरुचरण सिंह होरा संघ की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रत्येक माह कम से कम एक आईटा टूर्नामेंट अथवा राज्य स्तर की प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव किया

इस मौके पर प्रदेश में टेनिस को बढ़ाने हेतु सभी जिलों जिनमे टेनिस कोर्ट्स उपलब्ध है, वहां नियमित प्रशिक्षण शिविर लगाने, जिला एवं राज्य स्तर प्रतियोगिता लगातार कराने एवं संघ के आर्थिक सहयोग जुटाने पर प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमे संघ के समस्त कार्यसमिति के सदस्य वार्षिक योगदान प्रदेश टेनिस संघ को देंगे, आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपध्यक्ष अवतार जुनेजा ने किया, मंच संचालन उपाध्यक्ष रूपेंद्र चौहान ने किया।

इस अवसर पर टेनिस संघ के उपाध्यक्ष जी एस बांबरा, रूपेंद्र सिंह चौहान, सुशील बालानी, सहसचिव सुनील सुराना, ठाकुर आनंद मोहन सिंग, कार्यसमिति के सदस्य प्रकाश कलश, चरणजीत सिंह ओबेरॉय, प्रदीप मत्थानी, सहित डॉ अतुल शुक्ला, कैलास दीक्षित, राजेश वासवानी, ऋषि बंछोर, विवेक विश्वकर्मा, अनिल खूबचनदानी, एस के शर्मा, श्री लड्डूगोपाल, मंशा मंढाणी, हरदीप सिंग हैयर, तरसिस मेरिल, निश्चय खरे, एस के प्रधान राजेश मिश्रा, तुषार मांडलेकर, रोहीन सेंटियागो, विकास कपूर, अमरजीत सिंह चड्डा, निखिल मराठे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!