CG NEWS : घरों में लगातार गोह निकलने से दहशत में लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

CG NEWS : घरों में लगातार गोह निकलने से दहशत में लोग, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बिलासपुर : CG NEWS : न्यायधानी में पिछले 2 दिनों से मिशन हॉस्पिटल रोड से मध्य नगरी जाने वाले रोटरी मार्ग पर वन जीव संरक्षित गोह के निकलने से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.
जानकारी के अनुसार एक विशाल गोह बुधवार की शाम रोटरी मार्ग के समीप एक घर की छत पर नजर आया, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. इसी तरह गुरुवार को ईदगाह चौक में रहने वाले शकील अंसारी के घर भी एक विशाल गोह नजर आते ही घर में उपस्थित लोगों के बीच दहशत का वातावरण निर्मित हो गया.
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन मंडल अधिकारी को दी. जिसपर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त गोह को पकड़ा और धौराभाठा के जंगल में छोड़ा गया है।