CG NEWS : कुसमुंडा पंप हाउस में SECL कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती, ट्रांसफार्मर के पार्टस और लाखों के काॅपर केबल काटकर ले गये आरोपी

CG NEWS : कुसमुंडा पंप हाउस में SECL कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती, ट्रांसफार्मर के पार्टस और लाखों के काॅपर केबल काटकर ले गये आरोपी
कोरबा : कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के पंप हाउस में डकैती की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां हथियार से लैस होकर दर्जनों की संख्या में कबाड़ चोर पहुंचे। और एसईसीएल कर्मचारियों को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया गया। आरोपियों ने पावर केबल काटकर ट्रांसफार्मर गिरा दिया। इसके बाद ट्रांसफार्मर के कीमती पार्टस निकालने के साथ ही काॅपर केबल को काटकर ले गये। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अवैध कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा कसा है। लेकिन कोरबा के खदान क्षेत्रों में कबाड़ चोर एक बार फिर अपना सिर उठाने लगे है। ताजा मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। यहां एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के पंप हाउस में 15 सितंबर की रात दर्जनोें की संख्या में नकाबपोश बदमाश घुस गये। पंप हाउस में नाइट शिफ्ट ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारियों को बंधक बनाकर आरोपियों ने पंप हाउस के मेन पावर लाइन को काट दिया। इससे फिल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित हो गया।

इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसफार्मर का केबल काटकर उसे गिरा दिया और उसमें लगे काॅपर के कीमती पार्टस निकालने के साथ ही काॅपर के केबल काटकर ले गये। बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात एसईसीएल के 3 कर्मचारी को पंप हाउस के कमरें में ही बंद कर उनके मोबाइल फोन कमरे के बाहर रखकर दिया था। किसी तरह रात डेढ़ बजें के लगभग कर्मचारियों ने कमरे से बाहर निकलकर अपने अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद एसईसीएल प्रबंधन ने इस घटना की रिपोर्ट कुसमुंडा थाने में दर्ज करायी है। बंधक बने एसईसीएल कर्मचारियों ने बताया कि डकैती की वारदात में शामिल आरोपी 20 से 25 की संख्या में थे। जिन्होने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। डकैती की इस वारदात में करीब 5 लाख रूपये कीमती कापर वायर की चोरी होने के साथ ही ट्रांसफार्मर के पार्टस की चोरी हुई है। फिहहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर पंप हाउस में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी में जुट गयी है।










