CG crime news : तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, इंस्टाग्राम पर 15 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार, चेन्नई से आकर पति को कुल्हाड़ी से काटा

CG crime news : तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, इंस्टाग्राम पर 15 साल छोटे लड़के से हुआ प्यार, चेन्नई से आकर पति को कुल्हाड़ी से काटा
बलौदाबाजार : जिले में तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर मास्टरमाइंड पत्नी और उसके प्रेमी को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया कि महिला का उससे 15 साल छोटे युवक के साथ इंस्टाग्राम के जरिये पहचान होने के बाद अफेयर था। जिसके साथ मिलकर उसने पति की हत्या की साजिश रची और आरोपी युवक ने चेन्नई से पहुंचकर हत्या करने के बाद वापस लौट गया था।
गौतरलब है कि बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र में 24 अक्टूबर की रात अमृत गिरी नामक शख्स की घर के भीतर लहूलुहान लाश मिली थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर तफ्तीश के लिए पहुंची थी। पुलिस की जांच में मृतक के सर पर गंभीर चोट के निशान मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के लोगों के साथ ही मृतक की पत्नी से पूछताछ शुरू की। मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी पुलिस की पूछताछ में हर बार अपना बयान बदल रही थी।

जिससे शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की और उसके मोबाइल का सीडीआर निकालकर जांच शुरू की। इस जांच में पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी। मोबाइल पर चंद्रिका का एक युवक से अक्सर बात करना पाया गया और घटना की रात भी उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन घटनास्थल के पास ही पाया गया। इस अहम कड़ी के मिलने के बाद पुलिस ने जब सख्ती के साथ पूछताछ शुरू की, तो मृतक की पत्नी टूट गयी और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में इंस्टाग्राम पर लव और मर्डर का हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड चंद्रिका गिरी ने बताया कि उसका पति फल बेचने का काम करता था। लगभग 4 साल पहले चंद्रिका की बिहार के मुजफ्फरनगर के रहने वाले 25 साल के टुन्ना कुमार शर्मा से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था और लगभग 70 हजार रुपए महीना उसका वेतन था। चंद्रिका को लगा कि अपने से 25 साल छोटे प्रेमी के साथ रहकर वह अच्छे से जीवन गुजार सकेगी।

लिहाजा उसने टुन्ना के साथ संबंध बढ़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच मुलाकात भी होने लगी। चंद्रिका अपने बच्चों से टुन्ना को अंकल कहकर मिलवाती थी। इस दौरान दोनों कई बार होटलों में भी मिले।
इसके बाद चंद्रिका अपने प्रेमी टुन्ना को लाइफ पाटर्नर और उसके साथ आगे की जिंदगी गुजारने का सपना देखने लगी। लेकिन पति के कारण उसका सपना अधूरा नजर आ रहा था।

होटल में मिलकर बनायी हत्या की प्लानिंग
पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंद्रिका गिरी ने बताया कि टुन्ना से उसकी नजदीकी का शक उसके पति को हो गया था। इस पर वह शराब पीकर पत्नी से अक्सर लड़ाई करता था। इसी बीच फरवरी 2025 में चंद्रिका को उसके बॉयफ्रेंड टुन्ना की शादी तय होने की जानकारी लगी। जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड के साथ जिंदगी बिताने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला किया। हत्या से पहले चंद्रिका ने रायपुर के एक होटल में अपने बॉयफ्रेंड से मुलाकात की थी। वहीं दोनों ने अमित गिरी की हत्या की पूरी प्लानिंग की। चंद्रिका ने साजिश के तहत टुन्ना को बताया कि घर में कब और कैसे घुसना है, कहां छिपना है और हमला करने के बाद कैसे भागना है। चंद्रिका ने बकायदा हत्या के लिए ऐसा दिन चुना था, जब लटोरी गांव में नाचा कार्यक्रम चल रहा था, ताकि आसपास के लोग घर से बाहर रहें।

हत्या करने के बाद वापस चेन्नई भाग गया था आरोपी
पुलिस ने खुलासा किया कि 24 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे अमित घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह सोफे पर सो गया। इस बीच आरोपी टुन्ना ने छत से घर के अंदर प्रवेश कर सोए हुए अमित के सिर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद टुन्ना कुल्हाड़ी को बैग में रखकर ट्रक से लिफ्ट लेकर रात 3 बजे रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई के लिए फरार हो गया। पति की हत्या की मास्टरमाइंड पत्नी के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने चेन्नई में छापामार कार्रवाई कर आरोपी टुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।








