CG breaking news : 3 करोड़ रुपये के नोटों से भरी कार के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के आरोपी गिरफ्तार, यहां ले जा रहे थे कैश…

CG breaking news : 3 करोड़ रुपये के नोटों से भरी कार के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के आरोपी गिरफ्तार, यहां ले जा रहे थे कैश…
बालोद : जिले की पुलिस ने नोटों से भरी कार जब्त करने के बाद इस मामले में बुधवार को बड़ा खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों गुजरात निवासी अलपेश पटेल और महाराष्ट्र निवासी अशोक गाड़गे को हिरासत में लिया है.

जांच में सामने आया कि क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) में करीब तीन करोड़ रुपये कैश रायपुर से नागपुर ले जाया जा रहा था. यह कार्रवाई बालोद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी नकदी बरामदगी मानी जा रही है. पुलिस और बैंक की संयुक्त टीम ने गिनती और जांच के बाद यह रकम बरामद की.
कार की सीट के नीचे गुप्त लॉकर में था कैश

नोटों को छिपाने के लिए कार की सीट के नीचे गुप्त लाकर (चैम्बर) बनाया गया था. कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अब पूरी जानकारी रायपुर आयकर विभाग को भेज दी है, जहां से आगे की पूछताछ की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक, यह रकम रायपुर के एक ज्वेलरी कारोबारी के जरिए नागपुर भेजी जा रही थी. नागपुर पहुंचने के बाद आरोपियों को रकम की डिलीवरी का पता मिलने वाला था. पुलिस फिलहाल रकम के स्रोत और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है.








