
CG शहीद : तिरंगे में लिपटा बालेंगा का लाल, बाइक रैली से अंतिम यात्रा, ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूँजा जगदलपुर
जगदलपुर : मणिपुर में तीन दिन पहले उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए बालेंगा निवासी रंजीत का पार्थिव देह मंगलवार सुबह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचा। एयरपोर्ट पर परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों की आँखें नम हो गईं। जैसे ही तिरंगे में लिपटा रंजीत का शव एयरपोर्ट से बाहर आया, भारत माता की जय और रंजीत अमर रहें के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

इसके बाद शहीद के पार्थिव देह को बाइक रैली के माध्यम से गृहग्राम बालेंगा ले जाया गया। रास्ते भर लोग तिरंगे हाथ में लेकर सड़क किनारे खड़े रहे और शहीद को अंतिम सलाम किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

गृहग्राम पहुँचने पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव के हर घर से लोग बाहर आ गए। रंजीत की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल लीकाई इलाके में उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवान शहीद हुए थे, जिनमें एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और बालेंगा के रंजीत शामिल थे। तीन अन्य जवान घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी शहीद रंजीत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी।









