छत्तीसगढ़मुख्य खबरसरगुजा

CG : दंतैल हाथी का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मारा डाला, कई गांवों में अलर्ट जारी

CG : दंतैल हाथी का आतंक, 60 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मारा डाला, कई गांवों में अलर्ट जारी

सरगुजा। जिले के टीरंग में बीती रात दंतैल हाथी ने घर के बाहर निकले वृद्ध को कुचलकर मार डाला। हाथी लुण्ड्रा क्षेत्र से बतौली इलाके में पहुंचा था। हाथी ने रातभर गांव में उत्पात मचाया। हाथी को लोगों ने मिलकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया है। घटना से क्षेत्र में दहशत है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र से निकलकर दंतैल हाथी शनिवार रात सीतापुर वन परिक्षेत्र में पहुंच गया। हाथी रात करीब 11 बजे बतौली ब्लॉक के टीरंग पंचायत में घुस गया। हाथी ने घर के बाहर निकले डेचका राम पैकरा (60 वर्ष) को कुचल दिया। डेचका राम की मौके पर ही मौत हो गई। वह हाथी को रात के अंधेरे में नहीं देख सका और उसके पास पहुंच गया। हाथी ने उसे उठाकर पटक दिया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया।

हाथी के गांव में घुस आने से टीरंग में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के दल ने हाथी को एकजुट होकर जशपुर की ओर खदेड़ दिया। हाथी देर रात जशपुर की ओर चला गया है। हाथी को खदेड़ने के लिए लोग पूरी रात जागते रहे। हाथी के वापस लौट आने की आशंका पर निगरानी की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त हाथी ने एक दिन पूर्व बतौली क्षेत्र के मानपुर में जयनाथ नगेशिया के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहां से खदेड़े जाने के बाद हाथी टिरंग पहुंच गया। लुण्ड्रा रेंज से एक अन्य हाथी रविवार सुबह मानपुर के खोखरो बहरा जंगल में पहुंच गया है। एक हाथी की मौजूदगी को देखते हए मानपुर सहित टिरंग, बांसाझाल, आमापानी, घोघरा एवं आसपास के गांवों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!