भटगांव नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने हेतु भव्य रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन,मांग जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की तैयारी…
भटगांव नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने हेतु भव्य रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन,
शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा भटगांव के उपेक्षा से आक्रोशित हुए लोग जिला बनाने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,
मांग जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने की तैयारी…
बलौदाबाजार – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नवीन जिला के अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ को संयुक्त रुप से जिला बनाई गई है जिससे भटगांव क्षेत्र के नागरिक व्यापारी गण एवं क्षेत्र के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि नगर पंचायत भटगांव लंबे समय से नगर पालिका एवं विधानसभा रही है. मालूम हो कि मध्य प्रदेश शासन में भटगांव विधानसभा के प्रथम विधायक के रूप में पंडित रवी शंकर शुक्ला विधायक रहे तथा उस समय मुख्यमंत्री पद पर थे और तब से लेकर आज तक बड़े आबादी वाले नगर के रूप में अपनी पहचान बनाया हुआ है. परंतु विडंबना यह है कि नगर पंचायत भटगांव सर्व सुविधा युक्त होने के बाद भी ब्लॉक, रेलवे लाइन एवं विभिन्न प्रशासकीय कार्यालयों से वंचित रहा है. नगर पालिका और अब नवीन जिला से वंचित रहा है.
अतः नगरवासी, क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर विकास मंच नवीन जिला में सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ मांग करते हुए तहसीलदार को आज दिनांक 26. O8.2021 को समय दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री के नाम से भटगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। उपरोक्त संदर्भ में सात दिवस के अवधि में सकारात्मक कार्यवाही के अभाव में नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों के समस्त संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन, नगर बंद एवं चक्का जाम के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौपने हेतु नगर भटगांव के समस्त नागरिक, किसान समिति, साईं सेवा समिति, शिव सेना, कांग्रेस भाजपा के पार्षदगण व जनप्रतिनिधिगण, व्यापारीगण, विभिन्न संगठन एवं समाज सदस्य व पदाधिकारीगण, पत्रकार संघ एवं क्षेत्रवासीगण सैकड़ो की संख्या मे शामिल हुए।
इस खबर को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें…
https://youtu.be/21bvCd6CihM