केबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेल का नगर रेस्ट हॉउस में भव्य स्वागत

सामाजिक प्रतिनिधि एवं नागरिकों से हुई भेट मुलाक़ात
के पी पटेल भटगांव/बिलाईगढ़ : नगर भटगांव की पावन धरा में प्रायः आने वाले. केबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड रामकुमार पटेलजि का आगमन सोमवार के शाम को नगर भटगांव के रेस्ट हाउस मे हुआ जहाँ नगर के प्रतिनिधि मंडल एवं पटेल समाज के सामाजिक बंधुओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया और सभी के अभिवादन् के पश्चात उनसे भेट मुलाक़ात हुई. और कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुई ,जिसके बाद मान.पटेल जी ने कहा की एकजुट मिलकर काम करना है एक लक्ष्य पर जिसमे मेरा पुरा सहयोग है और मेरे उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रम का लाभ उठाये और कभी भी जानकारी प्राप्त कट सकते है.
समाजिक् प्रतिनिधि में पटेल समाज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पटेल,परीक्षेत्र अध्यक्ष रमाकांत पटेल, ग्रामीण अध्यक्ष राकेश पटेल, कोषाध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी के पी पटेल ,युवा सदस्यों में विशाल पटेल बादल् पटेल, सहित नगर के प्रतिनिधि मंडलए रमाकांत पांडे, अनुप गुप्ता,गुड्डा साहू, अमित केशरवानी, सहित अन्य नागरिक गण मौजूद रहे.