
RAIPUR NEWS : ग्रैंड विजन ग्रुप के एमडी तरणजीत सिंह होरा की मौजूदगी में केक काटकर मनाया गया ग्रैंड विजन ग्रुप के आपरेशन हेड अमोल गारुड़ी का जन्मदिन
रायपुर : हरेंद्र बघेल : RAIPUR NEWS : ग्रैंड विजन ग्रुप के आपरेशन हेड अमोल गारुड़ी के जन्मदिन के मौके पर पंडरी स्थित कार्यालय में केक काटा गया. इस मौके ग्रैंड विजन ग्रुप के एमडी तरणजीत सिंह होरा ने अमोल गारूड़ी को जन्मदिन की बधाई दी. इसके बाद ग्रैंड के सम्पादक संजय शुक्ला समेत सभी कर्मियों ने केक खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इस मौके पर अमोल गारुड़ी ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा की उनके जन्मदिन के मौके पर एमडी और पुरे स्टाफ शामिल होकर जन्मदिन की बधाई दी है यह उनके जीवन महत्वपूर्ण क्षण रहा है.