
दुर्ग। CG JOB ALERT : छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निर्देश के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। बता दें कि नगर पालिका निगम भिलाई के वार्ड क्रं. 22, 18, 33, 48, 17, 11, 29 और नगर पालिका निगम रिसाली के वार्ड क्रं. 20 के क्रमशः आंगनबाड़ी केंद्र अटल आवास कुरूद, अम्बेडकर नगर कैंप 1, संतोषीपारा -2, खुर्सीपार जोन 3 क्रं. 1, आनंद चौंक सुपेला, सुंदर नगर कोहका, वृंदानगर 1 व उत्कल नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त है।
इसके लिए इच्छुक पात्र उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते है। 4 मई से 19 मई तक अपना आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई 1 में कार्यालयीन समय 10 बजे से 5ः30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकत डॉक द्वारा जमा कर सकते हैं।