
कवर्धा. कबीरधाम जिले में कांग्रेस प्रवेश करने का सिलसिला लगातार जारी है. आम लोग और विपक्ष के नेता-कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यशैली और योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. इसी बीच कवर्धा क्षेत्र के विकास कार्यों को देखकर और कांग्रेस की रीति-नीति समेत कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यकुशलता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के कबीरधाम जिला प्रभारी संयोजक और पूर्व जिला अध्यक्ष रामाधार बघेल ने कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव के साथ मंत्री अकबर के शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय पहुंचकर मंत्री के हाथों से गमछा पहनकर कांग्रेस प्रवेश किया.