
सुख नंदन पटेल कोरबा : CG CRIME : जिले में एक एएसआई की हत्या का मामला सामने आया है, ASI की लाश शुक्रवार सुबह जख्मी हालत में बैरक में मिली है। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक एएसआई का नाम नरेंद्र सिंह परिहार है जो कोरबा के बांगो थाने में पदस्थ। इस घटना की सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन ने तत्काल अपने बड़े अफसरों को दी। खबर मिलते ही SP वर्मा सहित पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे।
धारदार हथियारों से किये हमला
CG CRIME : प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाने के पास नई बैरक बनी है। नरेंद्र सिंह उसी के एक कमरे में रहते थे। उनका परिवार एनटीपीसी जमनी पाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग बांगो में होने के बाद से वह यहां से जमनीपाली आना-जाना करते थे। बताया जा रहा है कि, नरेंद्र नाइट ड्यूटी से घर लौटे थे। प्रारंभिक जांच के मुताबिक हत्यारों ने पहले दरवाजे को फरसा नुमा धारदार हथियारों से तोड़ा इसके बाद अंदर घुसकर सो रहे नरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ हमला किए। एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर वार किया।