छत्तीसगढ़बेमेतरा

युवक का सिर कुचल कर निर्मम हत्या, मचा हड़कंप, आरोपी किंग ने पुलिस को दी खुली चुनौती, बोला – 18 दिसंबर को एक और मर्डर…

बेमेतरा। CG CRIME NEWS : बुधवार को बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र (Nawagarh police station area)के अंतर्गत ग्राम खैरी में अज्ञात युवक की हत्या खुलासा हुआ. जिसमें युवक का सिर कुचल कर मर्डर की बात सामने आई. इस मर्डर कांड में सबसे बड़ी बात ये है कि हत्यारे ने शव के पास एक लेटर छोड़ा है. हत्यारा कौन है. कहां से आया है. यह पुलिस के लिए बड़ी पहेली है. अनजान शख्स की हत्या और फिर पुलिस के लिए चुनौती भरा खत छोड़ना कहीं ना कहीं अब चिंता का सबब बन गया है. क्योंकि हत्या जिसने भी की है उसने इस खत में अगली हत्या की तारीख लिख छोड़ी है. साथ ही साथ अपना नाम कोड वर्ड में अपने आप को किंग बताया है।

कहां का है मामला : 

Killer King challenge to Bemetara police नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव का है. जहां पर ग्रामीणों ने जब सुबह गांव के बाहर अज्ञात युवक के शव को देखा. जिसकी जानकारी नवागढ़ थाने की पुलिस को दी गई. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की. अब तक मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है. देखने से प्रतीत हो रहा है कि अज्ञात ने युवक की सिर कुचलकर हत्या की है. वहीं मौके से नवागढ़ खाने की पुलिस ने एक चिट्ठी बरामद की है. जिसमें आरोपी ने अपने आपको किंग बताया है और लिखा है कि 18 दिसंबर को वह एक और हत्या को अंजाम देने वाला है और पुलिस को खुला चैलेंज किया है।

बेमेतरा पुलिस को किलर किंग की चुनौती :

 पुलिस ने जिस चिट्ठी को बरामद किया है उसमें सिर्फ हत्या की तारीख लिखी गई है. साथ ही साथ चुनौती भी दी गई है. अब किलर सच में कोई हत्या करने वाला है या फिर पुलिस को गुमराह करने के मकसद से इस चिट्ठी का सहारा लिया है ये कोई नहीं जानता। लेकिन पुलिस हत्या के इस मामले और पैटर्न को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि यदि सच में 18 तारीख को हत्या हुई और पुलिस के लिए फिर एक खुली चिट्ठी छोड़ी गई तो आप समझ ही सकते हैं कि मामला किस ओर और कितना गंभीर हो जाएगा।

क्या है पुलिस का बयान:

 बेमेतरा के एडिशनल एसपी पंकज पटेल ने कहा” कि नवागढ़ में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है. किसी ने इसके साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मौके से कुछ साक्ष्य मिले हैं. जिसकी विवेचना की जा रही है. अभी हम मृतक की पहचान में लगे हुए हैं जल्द ही मामले को सुलझा लिया जायेगा”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button