लोकप्रियसामाजिक

भटगांव सहित क्षेत्र मे 1 जनवरी नववर्ष को आयोजित हुए गायत्री महायज्ञ एवं दीपमहायज्ञ, गायत्री परिवार के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने नववर्ष का शुभारम्भ किये गायत्री महायज्ञ के साथ 

भटगांव सहित क्षेत्र मे 1 जनवरी नववर्ष को आयोजित हुए गायत्री महायज्ञ एवं दीपमहायज्ञ

गायत्री परिवार के परिजनों एवं क्षेत्रवासियों ने नववर्ष का शुभारम्भ किये गायत्री महायज्ञ के साथ

बिलाईगढ़ : 1 जनवरी 2022 को नववर्ष के उपलक्ष्य मे देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से इंटरशिप मे आये छात्र वीरेन्द्र साहू, छात्रा शुभ्रा निषाद एवं मुस्कान सिंह द्वारा भटगांव गायत्री परिवार महिला मण्डल सदस्य श्रीमती प्रमोदिनी के. पी. पटेल के यहाँ 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, मृदुला सिंह/ रणवीर सिंह यहाँ दीप महायज्ञ, श्रीमती नीलिमा/ रामदुलार साहू यहाँ दीप महायज्ञ, सुश्री धनेश्वरी पटेल एवं सरसींवा गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, धारासीव मे 1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, धनसीर, पवनी, छिर्रा इत्यादि स्थानों पर नये वर्ष मे कार्यक्रम आयोजित कर एक मिशाल कायम किये. 29 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 तक विभिन्न स्थानों मे यह कार्यक्रम चला जहाँ गायत्री परिवार के सदस्य एवं उपस्थित लोगों ने अपने परिवार, गायत्री परिवार, समाज, क्षेत्र एवं देशवासियो के उज्जवल भविष्य व अच्छे स्वास्थ्य के लिए यज्ञ मे आहुति देकर माँ गायत्री, गुरुदेव व माताजी से शुभकामनायें किये।

1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ धारासीव

1 कुण्डीय गायत्री महयज्ञ सरसींवा

1 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ भटगांव


दीपयज्ञभटगांव

दीप यज्ञ भटगांव

श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव

 

 

श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ पवनी

श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ धनसीर

वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु ब्लॉक के सभी युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं वरिष्ठ परिजनों सहित ब्लॉक समन्वयक के. पी. पटेल का विशेष योगदान रहा.

ज्ञात हो कि हिन्दू नववर्ष को भी सभी प्रज्ञा संस्थानों एवं गायत्री परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष यज्ञ के आयोजन के साथ चैत्र नवरात्री मे अनुष्ठान करते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button