
अंबिकापुर. आरक्षण बहाली को लेकर भाजपा जनजाति मोर्चा का जंगी प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया. क्योंकि जिस जगह पर विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया, वहां वाहन देखने को भी नहीं मिले. दरअसल, आज आरक्षण बहाली को लेकर भारतीय जनता जनजाति मोर्चा के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में बड़े नेताओं की आपसी सहमति देखने को नहीं मिली. ये कार्यक्रम फेल नजर आया. क्योंकि चक्काजाम करने का तात्पर्य ही होता है कि जहां वाहनों को रोका जाए. लेकिन जिस जगह पर चक्काजाम किया गया था, वहां बड़े वाहन देखने को ही नहीं मिले. वहां केवल दो पहिया वाहन ही दिखे.
चक्काजाम राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में करना था, लेकिन ये अंबिकापुर के बिलासपुर चौक पर किया गया. जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 शुरु होता है. प्रशासन ने बड़े वाहनों को डायवर्टेड मार्ग से निकाल दिया. जिस कारण चक्काजाम का कुछ खासा असर देखने को नहीं मिला. हालांकि शहरी क्षेत्र में चक्काजाम के चलते यातायात कुछ देर तक प्रभावित रहा. जहां से रिंग रोड में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही थी.