कांकेरछत्तीसगढ़

‘मोर आवास मोर अधिकार’ की मांग को लेकर भाजपा ने विधायक निवास का किया घेराव, बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी बोलें, प्रदेश में गरीबों के खुन पसीने की कमाई को लूट रही सरकार

कांकेर : CG NEWS : प्रधानमंत्री अवास योजना से वंचित हितग्राहियों को भूपेश बघेल सरकार से उनका हक दिलाने भारतीय जनता पार्टी कांकेर के कार्यकर्ताओं ने ‘मोर आवास मोर अधिकार’ आंदोलन के तहत भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में शहर के नये बस स्टेण्ड में कांग्रेस सरकार के खिलाफ हुंकार भरी।

प्रदेश में गरीबों के खुन पसीने की कमाई को लुटा जा रहा –  नितिन नबीन 

नबीन ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि प्रदेश में गरीबों के खुन पसीने की कमाई को लुटा जा रहा है । ये सरकार गरीबों के सर से उनका छत छीन के अपना घर भर रही है। ये प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय, अत्याचार है। नबीन ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया था परंतु छत्तीसगढ़ की लुटेरी भूपेश बघेल सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नही देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित है। नबीन ने कहा कि भूपेश बघेल की लापरवाही के कारण जिले के पखांजूर में प्रधानमंत्री आवास से वंचित एक परिवार के 5 सदस्य कच्ची झोपड़ी में दब कर मारे गये। नबीन ने उपस्थित जन समूह को संकल्प दिलाया कि गरीबों को आवास छिनने वाली कांग्रेस सरकार के विधायकों के आगामी चुनाव में जमानत जप्त करायेंगे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कहा 

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार के पास कांग्रेस का अधिवेशन कराने के लिए करोड़ों रूपये है परंतु प्रधानमंत्री अवास के लिए अपना अशं देने के लिए पैसा नही है। धरना प्रदर्शन पश्चात् भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों ने राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल से सिविल लाईन स्थित विधायक निवास तक पैदल मार्च करते रैली निकाली । विधायक निवास के घेराव पश्चात् भाजपा नेताओं ने विधायक शिशुपाल शोरी के नाम प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों को आवास दिलाने तहसीलदार कांकेर को ज्ञापन सौंपा।

इस धरना प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेण्डी, जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, सह प्रभारी दीपक साहू, कांकेर विधानसभा प्रभारी कमलेश ठोकने, रामू रोहरा, पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, भोजराज नाग, भरत मटियारा, शालिनी राजपूत, बृजेश चैहान, दिलीप जायसवाल सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता व आवास से वंचित हितग्राही उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button