छत्तीसगढ़

मिल गया गुमशुदा तोता, 11 हजार रुपये रखा गया था इनाम, पढ़िए पूरी खबर

आज के समय में कई चौंकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं. अब हाल ही में जो मामला सामने आया है शहर के विवि विहार कॉलोनी से ( Bird Lover) का है. यहां एक परिवार ने लापता तोता को ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए जगह जगह पोस्टर भी लगाया गया।

विवि विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ घनश्याम विश्वकर्मा रहते हैं। 6 नवंबर को इनका पालतू तोता( parrot) उड़कर कहीं चला गया। दिन भर ये तोते का इंतजार करते रहे। तोता नहीं आया तो अखबार में इश्तहार छपवाकर 11 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की। इसके बाद इनके नंबर पर लोगों ने खूब सारे फोन कॉल किए, तोतों की तस्वीरें भेजीें। लेकिन कुछ पता नही चला ।इस तोते का नाम मिम्मु है।

टेबल पर बैठकर घर ( home)की निगरानी

घनश्याम के ताेते की खास बात यह थी कि वह घर के सभी सदस्यों ( members)को उसके नाम से जानता था और पुकार लगाता था। इतना ही नहीं वह सबको सही समय (correct time) भोजन करने की हिदायत देता था। खुद डायनिंग टेबल पर बैठकर इसकी निगरानी भी करता था।

मिल गया खोया हुआ तोता ( parrot) 

आज घनश्याम के एक पड़ोसी ने बताया कि तोता उड़कर आज ही उनके घर आया है। पिछले सप्ताहभर से परेशान विश्वकर्मा परिवार की सांस में सांस आई। तय इनाम भी देने की बात घनश्याम ने पड़ोस में रहने वाले शख्स को कही है। घनश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस दौरान तोता उड़कर कहीं चला गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button