
रायपुर शहर के BTI ग्राउंड में गरबा और दशहरा के कार्यक्रम को लेकर विवाद फिर से शुरू हो गया है। भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव और कांग्रेस नेता राकेश धोतरे आमने-सामने हैं। जिला प्रशासन के लिए भी यह आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराना सिरदर्द बन चुका है। प्रशासन ने दोनों नेताओं की आयोजन समितियों को आधे-आधे ग्राउंड में कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी है।
आधे-आधे ग्राउंड की अनुमति मिलने के बाद अब संजय श्रीवास्तव का गुस्सा फूटा है। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान संजय श्रीवास्तव ने कहा- सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति 74 साल और संकल्प रास गरबा समितियां 20 साल से दुर्गोत्सव, गरबा और दशहरा के कार्यक्रम से जुड़ी हुई है। पहले कांग्रेस नेता राकेश धोतरे इसी समिति में थे। दो साल से अलग होकर नया कार्यक्रम कर विवाद पैदा कर रहे हैं।
अफसरों का सम्मान करूंगा
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 8 महीने पहले ही राकेश धोतरे ने प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मांगने आवेदन दे दिया था। इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ कि इस तरह के कार्यक्रमों के लिए 8 महीने पहले कोई अनुमति दी जाए । हमने अनुमति मांगी तो हमें नहीं दी। अब अफसर आधे-आधे मैदान में कार्यक्रम करने को कह रहे हैं। प्रदेश के आईएएस या सीजीपीएससी पास करके आए इन अफसरों से मैं कहता हूं कि मुझे कोई ऐसा उदाहरण दिखा दे मैं उनका सम्मान करूंगा। एक मैदान में दो डीजे लगे, दो गरबे का आयोजन हो दो रावण जलाया जाए ऐसा थोड़ी ही होता है।
धोतरे ने बताया चंदा खोर
खम्हारडीह इलाके के पूर्व पार्षद राकेश धोतरे ने संजय श्रीवास्तव गुट के कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि 74 सालों से आयोजन का दावा करने वाले तब जन्मे भी नहीं थे। मैं बचपन से इस बीटीआई ग्राउंड के आयोजन से जुड़ा हुआ हूं । इस इलाके में हम कार्यक्रम करते रहे हैं। शांतिपूर्ण कार्यक्रम होता है, जिसकी सभी तारीफ करते हैं। असल में विवाद करने वाले 10-12 लोगों का गैंग है, जिनका चंदा मार खा गया। चंदा नहीं मिल पाने की वजह से यह चंदाखोर लोग लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ।
धोतरे ने आगे कहा है कि प्रशासन ने आधे-आधे ग्राउंड में कार्यक्रम करने को कहा तो मैंने अपनी समिति के लोगों को इसके लिए राजी भी कर लिया । जिस तरह राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं हम मोहल्ला जोड़ो अभियान के तहत शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन हो सके इसकी कोशिश में हैं। संजय श्रीवास्तव ने 24 सितंबर को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है इस पर संजय ने कहा कि वो करें, सड़कें खुली हैं उन्हें सही लगता है तो सड़कों पर उतरें हम नहीं रोकने वाले।