
बिलासपुर संभाग स्तरीय श्रमजीवी पत्रकार सम्मलेन एवं सम्मान समारोह जिला – मुंगेली मे संपन्न
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार एवं छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी रहें उपस्थित
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग स्तरीय श्रमजीवी पत्रकार सम्मलेन जिला – मुंगेली मे आयोजित किया गया जहाँ पत्रकार सम्मान एवं सम्मलेन कार्यक्रम मे बिलासपुर संभाग से मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, जांजगीर चाम्पा, बिलासपुर एवं शक्ति जिला के पत्रकार साथी पहुंचे.
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गुरु रूद्र कुमार कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़ श्रमजीवीं पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथियों मे जिला पंचायत अध्यक्ष,सभी जिला के पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष, पार्षद गण, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस के पदाधिकारीगण का स्वागत अभिनदन पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ से किया गया.
वहीं कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है जो सरकार और आम नागरिकों के बीच मुख्य सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं जिससे आम नागरिको की आवश्यकता एवं समस्याओ को अपने न्यूज़ पेपर या सोशल मिडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुँचाती हैँ जिससे त्वरित निराकरण होता है. पत्रकारों के सुरक्षा क़ानून मे हमारी सरकार विधिवत कार्य कर रही हैँ और जल्द ही पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करके आपके सामने प्रस्तुत किया जायेगा. मुझे मुंगेली जिला का प्रभारी मंत्री का दायित्व भी मिला है. जिले मे पत्रकारों के साथ मै हमेशा हूँ और जो भी पत्रकार साथियो को कार्य रहेगा उन्हें मै तन्मयता के साथ करूँगा.
वहीं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने पत्रकारों को विभिन्न विषयों मे चर्चा परिचर्चा करते हुए कहा कि आज हमारी मांग पर छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकारों का दुर्घटना बीमा 50 हजार से 2 लाख कर दिया है और पेंशन 60 वर्ष के बाद 10 हजार हो गया है. वहीं कोरोना कॉल मे कोरोना से मृत पत्रकारों के घर परिवार को 5 लाख तक सहयोग राशि भी प्राप्त हुआ है. अब हम पत्रकार सुरक्षा क़ानून विषय पर आगे बढ़ गये हैं जिससे पूरा करने के लिये मंत्रियो से लगातार बात हो रही है और जल्द ही इस क़ानून को पास करके हमारे सामने प्रस्तुत किया जायेगा ताकि हमारे पत्रकार साथी निडर और निर्भीक तरीके से अपना कॉरेज कर जनहित मे पत्रकारिता कर सके.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति सभी पत्रकारों को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के हाथों स्मृति चिन्ह एवं फ़ाइल बेग व पेन देकर सम्मानित किया गया.
बिलासपुर संभाग स्तरीय श्रमजीवी पत्रकार सम्मलेन का सफल आयोजन का कार्यक्रम पूरा दायित्व मुंगेली जिला के पत्रकार साथियो द्वारा किया गया.
वहीं सम्मलेन एवं सम्मान समारोह मे संभाग के सभी जिलों एवं तहसीलो के पत्रकार सदस्य कार्यक्रम मे उपस्थिति रहे.