जे पी पब्लिक स्कूल बेलटिकरी मे शाला प्रवेश उत्सव मे बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया स्वागत

जे पी पब्लिक स्कूल बेलटिकरी मे शाला प्रवेश उत्सव मे बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया स्वागत
भटगांव/बिलाईगढ़ – जे.पी.पब्लिक इंग्लिश मेडियम स्कूल बेलटिकरी मे स्कूल प्रवेश उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जहाँ बच्चों को स्कूल प्रवेश करते ही स्कूल के स्टॉफ द्वारा पुष्प वर्षा करते हुये तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.तत्पश्चात ज्ञान की देवी सरस्वती माता का विधिवत पूजा अर्चना किया गया.बच्चों द्वारा केक काटकर यह उत्सव मनाया गया. बच्चें स्कूल के प्रथम दिन इस प्रकार के स्वागत से बड़े ही ख़ुश नज़र आये.
स्कूल के प्रथम दिन प्राचार्य एवं स्टॉफ द्वारा मोटीवेट करते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किये और प्रतिदिन स्कूल आने के लिये प्रेरित किये.वहीं शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मे स्कूल के प्रिंसिपल बी. के. जायसवाल, शिक्षक सरोज निराला, तरुण बाग, चंद्रा सुना सर, सानिया निराला, हेमीन केवट, विकास भारती, मानस बरिक, सहदेव इत्यादि सहित क्लास नर्सरी से क्लास 8 तक बच्चें एवं पालकगण उपस्थित रहे.