नगर भटगांव मे 13 अक्टूबर और सिंघिचूवा मे 15 अक्टूबर को हुआ दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन

नगर भटगांव मे 13 अक्टूबर और सिंघिचूवा मे 15 अक्टूबर को हुआ दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन
भटगांव मे आल इंडिया डांस प्रतियोगिता तो सिंघिचूवा मे सुनील सोनी स्टार नाईट की रही धूम
हजारों लोगों ने देर रात्रि तक कार्यक्रम का लिया आंनद
भटगांव :- नगर भटगांव मे दशहरा उत्सव एवं आल इंडिया ग्रुप डांस का आयोजन जनकल्याण समिति द्वारा किया गया। नगर मे 40 फीट रावण का दहन भगवान श्रीराम के हाथों किया गया जो रामजानकी मंदिर से भगवान राम, वीर हनुमान अपने सेना के साथ बाजे गाजे के साथ निकले और बीच बीच मे आयोजक समिति द्वारा बाहर से कलाकर लाया गया था जो शंकर भगवान, काली मां, हनुमान के रूप मे अपनी कला प्रदर्शन करते करते दशहरा मैदान पहुंची और भगवान राम ने एक ही बान मे रावण को चित कर दिया। आयोजन समिति के द्वारा भगवान राम माता सीता की आरती की गई। इस वर्ष कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे व व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन के साथ सभी पार्षद गण शामिल रहे।
आल इंडिया ग्रुप डांस का आयोजन हुआ जिसमे भारत के कोने कोने से अलग अलग प्रदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमे प्रथम विजेता प्रतिमा डांस ग्रुप दुर्ग भिलाई ने 62111 रूपये नगद व स्मृति चिन्ह हासिल किया तो वही दूसरे नम्बर पर वन स्टेप डांस ग्रुप झारसुगड़ा उड़ीसा ने 31000 रूपये व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया और तीसरे नम्बर पर शिवानी डांस ग्रुप लैलूंगा रायगढ़ ने 21000 रूपये व स्मृति चिन्ह प्राप्त किया और चौथे नम्बर पर दो टीमों ने स्थान बनाया जिसमे न्यू किरण डांस ग्रुप धमतरी व हमर छत्तीसगढ़ डांस ग्रुप बड़े साजा पाली ने 11000 रूपये व स्मृति चिन्ह हासिल किया। यह कार्यक्रम रात भर चलता रहा जिसमे दर्शक पुरी रात दूसरे प्रदेशों से आये हुए कलाकर का आनंद लेते रहे। इस वर्ष अन्य वर्षों के भांति सर्वाधिक भीड़ दशहरा मे देखने को मिला जिसकी वजह आल इंडिया ग्रुप डांस ही हैं। जिसे देखने नगर सहित पूरे आसपास गांवों से लोग पहुंचे थे। जनकल्याण समिति द्वारा लगातार 14 वर्षों से दशहरा का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ हर वर्ष नये नये एक से बढ़ कर एक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
ग्राम सिंघिचुवा मे 15 अक्टूबर को दशहरा उत्सव एवं सुनील सोनी स्टार नाईट का भव्य आयोजन
वहीं भटगांव से लगभग 2 किमी दूर ग्राम सिंघिचुवा मे 15 अक्टूबर को दशहरा उत्सव एवं सुनील सोनी स्टार नाईट का भव्य आयोजन किया गया. जहां हजारों लोगों ने देर रात्रि तक कार्यक्रम का आंनद लिया. लगभग 8 बजे रात्रि को रावण दहन श्री राम चंद्र जी द्वारा किया गया जहां लक्ष्मण भैया, सीता माता और हनुमान जी का विधिवत पूजा अर्चना करते हुये और सैकड़ो की संख्या मे बैंड बाजा व कीर्तन मंडली के साथ नाचते झूमते भव्य रथ मे शोभायात्रा निकाली गई.वहीं कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप मे श्याम टंडन बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रहे. टंडन जी अपने कार्यकर्त्ताऒ के साथ कार्यक्रम मे शामिल हुये. वहीं साथ मे भटगांव व बिलाईगढ़ के पत्रकारों मे श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल, पार्षद प्रतिनिधि व पत्रकार सुरेश रघु, भाजपा नेता व पत्रकार रामदुलार साहू, पत्रकार संदीप पटेल, जनपद प्रतिनिधि व युवा पत्रकार सहदेव सिदार, युवा पत्रकार करन साहू बिलाईगढ़ सिरकत की तथा भटगांव थाना प्रभारी टीकाराम खटकर को कार्यक्रम मे सहयोग प्रदान करने हेतू समिति द्वारा पुष्पमाला के साथ सम्मानित किये. दशहरा आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी पत्रकारों का पुष्पमाला मे साथ भव्य स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया.
वहीं मुख्य अतिथि श्याम टंडन जी ने उपस्थित हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राम सिंघिचूवा मे ये तीसरा ऐतिहासिक भव्य दशहरा और स्टार नाईट का कार्यक्रम हैं. एक छोटे से गांव मे इस प्रकार का बड़ा आयोजन करना ग्रामवासी और आयोजन समिति युवा साथियो की मेहनत व लगन का फल हैं. जहाँ मुझे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होने का मौका मिला इसके लिये आयोजन समिति और पुरे ग्रामवासियो का सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ. पिछले वर्ष भी यहां दशहरा कार्यक्रम व मुस्कान साहू स्टार नाईट कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे शामिल होने का मौका मिला था.वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत भटगांव उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, जिला पंचायत प्रतिनिधि शिव भारती, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष झाड़ूराम चंद्रा अपने कार्यकर्ताओ के साथ शामिल हुये जहाँ समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.कार्यक्रम मे सिंघिचुवा सहित भटगांव, रीकोटार, धारासीव, रोहिना इत्यादि स्थानों से हजारों लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे थे जहाँ देर रात्रि तक सुनील सोनी स्टार नाईट कार्यक्रम का आनंद लिया.छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी एवं उनके टीम ने छत्तीसगढ़ी सुपरहिट गानों व ग्रुप डांस से हजारों दर्शकों को आनंदित कर दिया जिससे देर रात्रितक गानों के धुन ने समा बांधे रखा.वहीं कार्यक्रम को शान्तिमय तरीके से संचालित करने के लिये भटगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा.
विज्ञापन –