धार्मिकलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है प्रत्येक रविवार को रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ों लोग हाजिरी लगाते हुए मनोवांछित फल पा रहे हैं ।

बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन 

बिलाईगढ़ । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है प्रत्येक रविवार को रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ों लोग हाजिरी लगाते हुए मनोवांछित फल पा रहे हैं ।

प्राप्त समाचार के अनुसार महा अघोरी रौद्र बाबा के दर्शन मात्र से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। चाहे कड़ाके की ठंड हो या चिलचिलाती धूप चाहे भरी बरसात, भक्तों पर इनका कोई प्रभाव नहीं पड़ता ,रौद्र बाबा की कृपा से सैकड़ों की तादाद में दर्शन करने अवश्य रूप से पहुंच जाते हैं, कल रविवार को भी भक्तों एवं गुरु भाइयों, बहनों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए आशीर्वाद लिए तथा बरसते पानी में भीगते हुए वृक्षारोपण कार्य भी किए ।

आश्रम के सूत्रों के मुताबिक जीवन में सुख और दुख इंसान के द्वारा स्वयं निर्मित किया जाता है। जिंदगी में जैसा कर्म होगा वैसा ही फल की प्राप्ति होगी इसका आकलन अवश्य ही करना चाहिए कि मैं वास्तव में सही कार्य कर रहा हूं कि नहीं। संसार में केवल सद्गुरु है जो हमारे कर्मों का बोध कराते हैं हमें सही और गलत का फर्क बताते हैं दुनिया में असंख्य गुरु हैं और सद्गुरु तो केवल अवतारी पुरुष महा अघोरी रौद्र बाबा जी हैं जो मानव सेवा को अपना धर्म मान कर लोगों की सेवा कर रहे हैं गुरुदेव का एक ही उद्देश्य है सबका भला हो जो भी उनके दरबार पर आएं उनके दुख को दूर करु।

आज प्रमुख रूप से सुबीर भट्टाचार्य, मुन्नालाल, राम कुमारी ,नवीन कर्ष ,योगेश अग्रवाल ,माधुरी अग्रवाल ,सदानंद आदिले, चंद्रलता, श्रद्धा, वासु आदिले, अनूप कुमार साहू ,लखेश्वर प्रसाद, खोगेश्वरी यादव, नारायण प्रसाद तिवारी, कमल कुमार, भुनेश्वर प्रसाद ,पार्वती साहू ,शेखर साहू, कार्तिक राम साहू, नाथूराम साहू , नल कुमार पटेल, मोहन कश्यप, तुलसा बाई, एस कुमारी ,टेक कुमारी ,यशोदा, सीमा पटेल ,प्रियांशी पटेल, द्रोणाचार्य पटेल, शिव कुमार यादव, घासीराम धीवर,लोकराम धीवर, नंदिनी राजपूत, पार्वती यादव ,आदि के अलावा बड़ी तादाद में गुरु भाई एवं बहनों की उपस्थिति रही ।

महा अघोरी रौद्र बाबा सदगुरुदेव का एक ही उद्देश्य सबका भला हो…..

जो भी दरबार में आए उनके दुख दूर करूं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button