कांकेरलोकप्रिय

प्रो. अजय कुमार को उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा के लिए कोरोना योद्धा सम्मान…

प्रो. अजय कुमार को उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा के लिए कोरोना योद्धा सम्मान…

काँकेर : आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव वर्ष में कल गणतंत्र दिवस के संध्या बेला में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) व मतदाता जागृति मंच छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजत समारोह में कोविड 19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट योगदान हेतु शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर से प्रो. अजय कुमार पटेल व उनके टीम को अपने जान को जोखिम में डालकर जरूरतमंदों, गरीब दीन-दुखियों की अतुलनीय सामुदायिक सेवा, पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता, कोरोना टीकाकरण प्रेरणा, निःशुल्क खाद्य एवं मास्क वितरण, कोरोना के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता के लिए पुराना कम्युनिटी हॉल काँकेर में कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया.

काँकेर शहर के हृदय स्थल में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह के मुख्य आतिथ्य संजय चंद्राकर, प्रदेश अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच छत्तीसगढ़ व विशिष्ट अतिथि संजय मंसानी वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी, डॉ.प्रदीप क्लाउडियस वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ.एल.सी.लालवानी समाजसेवी व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अजय पप्पू मोटवानी जन सहयोग समाजसेवी संस्था प्रमुख, रेहाना जिला समन्वयक यूनीसेफ, रीना लारिया जिला बाल संरक्षण अधिकारी, गणेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी, सचिव भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की विशेष उपस्थिति में प्रो.अजय कुमार पटेल व उनकी टीम के सदस्यों कीर्ति कुंजाम, गीतिका साहू, वीणा पटेल, गायत्री प्रधान, रिंकी दीवान को साल, श्रीफल, कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उल्लेखनीय है कि इस कोरोनाकाल के दौरान लगातार दो वर्षों से कोविड गाईडलाइन्स का पालन करते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘इट राइट पोषण अभियान’ को अपने क्षेत्र के गांव- मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक किया गया ।

निःस्वार्थ भाव से अपने बचत पैसे में स्वयं कपड़े का मास्क बनाकर, एंटीसेप्टिक साबुन और सैनिटाइजर खरीदकर जरूरतमंदों को बांटा गया । इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से ‘फ़ूड एंड न्यूट्रीशन कॉउंसलिंग’ और उचित खानपान की सलाह, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरण, कोरोना लक्षण वाले व्यक्तियों को उचित जांच और उपचार के लिए निकटस्थ शासन द्वारा चिन्हांकित में भेजने के साथ ही विभिन्न अवेरनेस प्रोग्राम के द्वारा जागरूकता लाने का प्रयास किया गया । जिला प्रशासन के साथ भीड़भाड़ वाली जगहों राशन दुकान, पोस्ट आफिस, बैंक, बस स्टैंड, अस्पताल, बाज़ार इत्यादि सार्वजनिक जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में भी सहयोग किया गया । ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष प्रो.अजय कुमार पटेल व उनकी टीम को कोरोना वॉरियर्स अवार्ड दिया जा चुका है । इस अवसर पर कोरोनाकाल में सेवा देने वाले गणमान्य नागरिक, डॉक्टर, समाजसेवी, सफाईकर्मी, पत्रकार, पुलिसकर्मी का सम्मान किया गया । प्रो.अजय कुमार पटेल व उनकी टीम की इस उत्कृष्ट निःस्वार्थ सेवा पर आयोजन समिति के डॉ.जनार्दन साहू, सुरेश नाग, डॉ. सीमा वैद्य, विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, स्टॉफ, गणमान्य नागरिकों, ईष्ट मित्रों सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button