छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्र में किसानों का शोषण! नोडल अधिकारी ले रहे मानत तौल से ज्यादा धान, साथ ही करवा रहे मजदूरी

सुरजपुर। जिले में धान खरीदी चल रही है, किसानों को सभी सुविधाएं मुहैया हो सके और धान खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न की जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी धान खरीदी केंद्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मुख्यमंत्री जहाँ किसानों के हित के लिए कार्य कर रहा है।  और किसानों के लिए सरकार द्वारा कई सुविधाएं मुहैया करवा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी नोडल अधिकारी हैं जो किसानों के शोषण में धान खरीदी केंद्रों का सहयोग कर रहे हैं, आइए हम आपको मिलाते हैं सूरजपुर जिले के खोपा धान खरीदी केंद्र के सहायक नोडल अधिकारी इनिल कुमार बरवा से, यह खुद धान खरीदी केंद्र पर बैठकर सरकार द्वारा मानत तौल से ज्यादा धान किसानों से ले रहे हैं और मजदूरों का काम भी किसानों से करा रहे हैं.

जबकि सभी धान खरीदी केंद्रों में मजदूरों के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए दिए जाते हैं. इसके पीछे का इनका तर्क भी आप सुन लीजिए, इनके अनुसार इनको नियम कायदों की जानकारी नहीं है, उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा बिना ट्रेनिंग के इस धान खरीदी केंद्र में नियुक्त कर दिया गया है.  इसलिए उनके द्वारा ऐसी हरकत की जा रही है, वही जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार जितने भी नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है उन सब की ट्रेनिंग जिला पंचायत में कराने के पश्चात ही उनको जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला प्रशासन और नोडल अधिकारी के अलग-अलग दावे हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि जिले में किसानों का आर्थिक और शारीरिक शोषण हो रहा है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन परिस्थितियों का जिम्मेदार कौन है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!