जमगहन में अवैध रूप से हांथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को भटगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

◆ आरोपी के कब्जे से हांथ भट्ठी से निर्मित 07 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 700/ रुपए जप्त◆
◆ गिरफ्तार आरोपी – विजेंद्र कुमार सोनवानी पिता संतोष कुमार सोनवानी उम्र 28 साल साकिन आनंदपारा जमगहन थाना भटगांव◆
पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी भटगांव के नेतृत्व में आज दिनांक 11/07/2023 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम जमगहन में विजेंद्र कुमार सोनवानी हांथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वास्ते रखा है।
कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी विजेंद्र कुमार सोनवानी पिता संतोष कुमार सोनवानी उम्र 28 साल साकिन आनंदपारा जमगहन थाना भटगांव के कब्जे से एक 20 लीटर क्षमता वाली डालडा घी पीला रंग के डिब्बा में रखे करीबन 07 लीटर हांथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमती 700/रुपए को आरोपी द्वारा अवैधानिक रूप से रखना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्र.आर. सोहनलाल रात्रे, आरक्षक राकेश चंद्रा, मिथिलेश राय महिला आरक्षक फुलटोरी कुर्रे का विशेष योगदान रहा है।